जिला सीनियर क्रिकेट लीग पैसीनेट को हराकर फाइनल में पहुंची एचसीसी

एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह ने बनाए 24 गेंद पर शानदार 24 रन


 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की और से आयोजित जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 22वें दिन शुक्रवार को हरिद्वार क्रिकेट क्लब व पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर लीग का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी ने 31.2 ओवर में 175रन बनाए। टीम की तरफ से अंशुल सिंह 24गेंद में 24,रोनिक कश्यप ने 39 गेंद पर 35,जागृत 37 गेंद पर 26,लव कांबोज ने 21गेंदों पर 20रन बनाए। पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गर्वित वर्मा 3,मौहम्मद अनस व हनीस गौड ने 2-2,आशीष चौधरी और हर्ष कुमार ने 1-1 विकेट लिया। 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैसीनेट 34.1 ओवर में 160रन पर आउट हो गयी। एचसीसी ने 15रन से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। पैसीनेट की तरफ से मधुर 43,मनीष गौड़ 22,हनीस गौड़ 23,रमन सिंह ने 20रन बनाए। एचसीसी की तरफ से गेंदबाजी में विशाल सैनी 2,नवीन कुमार,लव कांबोज,अर्जुन चौधरी व रोनिक कश्यप ने 1-1 विकेट लिया। वरिष्ठ खिलाड़ी एवं कोच सुनील तोमर,चंद्रमोहन,कुलदीप असवाल,धर्मवीर सिंह,मनोज कुमार अहलावत,जावेद नदीम, विपिन कुमार,अंकित मेहंदीरत्ता ने एचसीसी के आलराउंडर रोनिक कश्यप को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग योगेश व मौहम्मद शहनवाज, स्कोरिंग सूरज व देव सेठी ने की। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शनिवार को वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी एवं लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।