काशी में पूजा का अधिकार मिलना सनातनियों की पहली जीत-निरंजनपीठाधीश्वर

 


हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा है कि कई पीढ़ियों के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में कोर्ट द्वारा पूजा अर्चना का अधिकार मिलना सनातनियों के लिए हर्ष और सौभाग्य का दिन है। इसके लिए वाराणसी कोर्ट बधाई की पात्र है। यह पहली जीत है। रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो गया था कि काशी विश्वनाथ मंदिर हिंदुओं का है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर काशी विश्वनाथ मंदिर के निर्माण का समय आ गया है। कोर्ट ने हिंदुओं के पक्ष को ध्यान में रखा और अपना निर्णय दिया। अब काशी विश्वनाथ मंदिर के निर्माण में अधिक विलंब नहीं रह गया है। जल्द ही काशी विश्वनाथ मंदिर का भव्य निर्माण होगा। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि अयोध्या, काशी विश्वनाथ के बाद मथुरा की बारी है। मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि निर्माण के लिए चल रहे अभियान को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म लगातार मजबूत हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण संभव हुआ है। जल्द ही काशी विश्वनाथ और मथुरा में भव्य मंदिर का निर्माण होगा।