हरिद्वार। रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों को आने से रोकने के लिए मानव हाथी संघर्ष टीम का गठन किया गया है। हरिद्वार के शहरी और ग्रामीण रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों के आने से लोगों में दहशत बनी रहती है। क्षेत्र के लोग वन विभाग से हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने की लगातार मांग कर रहे हैं। वन विभाग ने अब मानव हाथी संघर्ष टीम का गठन किया है। वन दरोगा गजेंद्र सिंह को मानव हाथी संघर्ष टीम का प्रभारी बनाया गया है। जबकि जंगली हाथियों के आबादी क्षेत्र में आने वाले दो प्रमुख रास्तों पर भी वन विभाग की गश्त टीम का पहरा 24 घंटे रहेगा। वन प्रभाग ने जंगली हाथियों के आबादी क्षेत्र में आने वाले दो प्रमुख रास्तों मातृ सदन के पास और निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के पास वन प्रभाग की गश्त टीम का पहरा 24 घंटे कर दिया है ताकि रास्तों से हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोका जा सके हरिद्वार वन प्रभाग हरिद्वार रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह का कहना है की आबादी क्षेत्र में हाथियों के आवागमन को कम करने के लिए मानव हाथी संघर्ष टीम का गठन किया गया है टीम का प्रभारी गजेंद्र सिंह को बनाया गया है यह टीम हाथियों के आवागमन पर हर समय अपनी नजर रखेगी और हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने का काम करेगी। उन्होने कहा कि लोगो को भी जागरूक रहना होगा शहरी क्षेत्र मे हथियों के आने की सूचना तत्काल दे जिससें समय रहतें हथियों को वनों की ओर भेजा जा सकें। अब टीम का गठन हो चुका है।
मानव हाथी संघर्ष टीम का गठन किया