प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ग्रीनमैन विजयपाल बघेल हुए विशेष आमंत्रित


 हरिद्वार। अयोध्या में 22जनवरी को आयोजित होने वाले श्री रामलला के दिव्य और भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए हरितऋषि विजयपाल बघेल को व्यक्तिगत अनादिक निमंत्रण मिला है जो रामवर्ष 2024 के 15 से 22 जनवरी तक संचालित प्राण प्रतिष्ठा हेतु होने वाले सभी अनुष्ठानों में प्रतिभागी बनकर सदियों से प्रतीक्षारत उन पावन पलों के साक्षी बनने का सौभाग्य प्रदान करने वाला होगा जिनसे मानव जीवन धन्य होता है। श्रीराम धाम अयोध्या से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा श्री बघेल को व्यक्तिगत अनादिक निमंत्रण देकर अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया। श्री बघेल ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष हैं और ग्रीनमैन ऑफ इंडिया के रूप में विश्व विख्यात है। हरितऋषि विजयपाल बघेल ने बताया कि अयोध्या से आए खास न्योते को प्राप्त करने वाले ऐतिहासिक इन सुखद क्षणों को आत्मीय रूप से निशब्द होकर केवल महसूस किया जा सकता है व्यक्त करना मेरे लिए असंभव है। मेरा जीवन धन्य हो गया और सात जन्म सार्थक करने वाला सिद्ध हो रहा है, वनवासी राम के चरित्र से ही प्रेरणा लेकर ही प्रकृति प्रेम को जीवन का ध्येय बनाया है और पूर्ण समर्पण के साथ वृक्षसंपदा के संरक्षण और संवर्द्धन के प्रति सजग होकर लोक कल्याण का भाव जागृत हुआ है। ग्रीनमैन बघेल ने आगे कहा कि राम जी के जीवन से जुड़ा हर पल जल,जंगल और जमीन से जुड़ा रहा। अरण्य काण्ड और दंडकारण्य वनवासी राम के मानस को चरितार्थ करता है,वन्यजीवन की सार्थकता सिद्ध करने वाला इकलौता जीवन चरित्र श्री रामजी का ही है।