गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपी दबोचे


 हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद मे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गैंगस्टर एक्ट में वांछित खालित पुत्र शौकत व सलमान पुत्र इरशाद निवासी मरगूबपुर थाना बहादराबाद को पुलिस टीम ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ कई मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई चरण सिंह, कांस्टेबल नितुल यादव व प्रीतम तोमर शामिल रहे।