राजकीय कन्या इंटर इंटर कालेज की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय आवासीय शिविर का हुआ रंगारंग समापन

 


हरिद्वार। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय आवासीय शिविर का समापन हर्षोल्लास के साथ किया गया। समापन कार्यक्रम में छात्राओं को आदर्श शिशु निकेतन इंटर कॉलेज के संरक्षक केपी सिंह चौहान, जीजीआईसी ज्वालापुर की प्रधानाचार्य पूनम राणा,विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धीरवाली मंजू कौशिक, विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका योग्यता नेगी, प्रधानाचार्य आदर्श शिशु निकेतन श्रीमती खन्ना, उप प्रधानाचार्य मोहित द्वारा संबोधित किया गया। स्वयं सेविकाओं द्वारा रासेयो लक्ष्य गीत,सरस्वती वंदना,नाटक,पेंटिंग,रंगोली की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। प्रकोष्ठ लीडर कुमारी नेहा तथा अंशिका द्वारा 7दिनों में की गई शिविर की गतिविधियों का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसकी सभी ने प्रशंसा की। इसके पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह में शिविर में अच्छा कार्य करने वाली सभी स्वयं सेविकाओं को पुरस्कृत किया गया। कुमारी नेहा को कैंप में सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार मिला तथा कुमारी जया को सर्वश्रेष्ठ प्रेरक का। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम राणा ने कार्यक्रम के अंत में समस्त विभागीय अधिकारियों का विद्यालय परिवार का कार्यक्रम अधिकारी अनु सिंह का व अच्छे अनुशासन के लिए शिविर के स्वयंसेविकाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम अधिकारी अनु सिंह की 7 दिनों की आख्या के साथ व विद्यालय के संरक्षक केपीएस चौहान के आशीष वचनों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।