हरिद्वार। इएमए भारत इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने 11जनवरी को आयोजित किए जा रहे इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के आविष्कारक काउंट सीजर मैटी के 215वें जयंती समारोह आयोजन समिति की समीक्षा बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि समारोह की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। डा.चौहान ने बताया कि बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर बहादराबाद में आयोजित समारोह मे स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत मुख्य अतिथि,विधायक आदेश चौहान तथा ईस्ट वेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ होलिस्टिक हैल्थ साइंसेज यूएसए के हाई चांसलर डा.देबाशीष कुंडु,इंस्टीट्यूट ऑफ आइरिडोलोजी उदयपुर राजस्थान की डायरेक्टर डा.अचला मोगरा, बायोम स्पेजरिक फार्मा भिलाई छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर डा.निलेश थावडे विशिष्ट अतिथी होंगे। डा.चौहान ने बताया कि समारोह में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को वन स्टार, टु स्टार, थ्री स्टार अवार्ड् प्रदान किए जाएंगे। बैठक में डा.अमरपाल अग्रवाल,डा.बीबी कुमार,डा.हरबंश सिंह,डा.आफाक, डा.एमटी अंसारी,डा.ऋचा आर्य,डा.नीलम भारती,कमलेश शर्मा,डा.सुनील अग्रवाल,डा.संजय मेहता,डा.रासिद अब्बासी,डा.आदेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
डा.केपीएस चौहान ने की काउंट सीजर मैटी जयंती समारोह की तैयारियो की समीक्षा
हरिद्वार। इएमए भारत इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने 11जनवरी को आयोजित किए जा रहे इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के आविष्कारक काउंट सीजर मैटी के 215वें जयंती समारोह आयोजन समिति की समीक्षा बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि समारोह की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। डा.चौहान ने बताया कि बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर बहादराबाद में आयोजित समारोह मे स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत मुख्य अतिथि,विधायक आदेश चौहान तथा ईस्ट वेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ होलिस्टिक हैल्थ साइंसेज यूएसए के हाई चांसलर डा.देबाशीष कुंडु,इंस्टीट्यूट ऑफ आइरिडोलोजी उदयपुर राजस्थान की डायरेक्टर डा.अचला मोगरा, बायोम स्पेजरिक फार्मा भिलाई छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर डा.निलेश थावडे विशिष्ट अतिथी होंगे। डा.चौहान ने बताया कि समारोह में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को वन स्टार, टु स्टार, थ्री स्टार अवार्ड् प्रदान किए जाएंगे। बैठक में डा.अमरपाल अग्रवाल,डा.बीबी कुमार,डा.हरबंश सिंह,डा.आफाक, डा.एमटी अंसारी,डा.ऋचा आर्य,डा.नीलम भारती,कमलेश शर्मा,डा.सुनील अग्रवाल,डा.संजय मेहता,डा.रासिद अब्बासी,डा.आदेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।