वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी को हराकर फाइन में पहुंची लकसर क्रिकेट एकेडमी

 सोमवार को हरिद्वार क्रिकेट क्लब और लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच होगा फाइनल



हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की और से आयोजित जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 23वें दिन शनिवार को वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 246रन बनाए। टीम की तरफ से हिमांशु सोनी 125,सोहित तोमर 56,हर्ष कुमार ने 51रन बनाए। लकसर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से परगत सिंह 3,विमल कुमार व प्रशांत चौधरी ने 2-2 विकेट लिए। 247 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लकसर क्रिकेट एकेडमी ने 38.2 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाकर 1 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। लकसर की तरफ से विमल शर्मा 23, शिवम शर्मा 27, अंकित 38,शिवम गुप्ता 58,परगत सिंह ने 17रन का योगदान किया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की तरफ से से गेंदबाजी में प्रबल सचदेवा 4,हसन अख्तर व स्वर्ण सिंह ने 2-2 विकेट लिए। एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल एंव वरिष्ठ खिलाड़ी विपिन कुमार,नीरज कुमार ने लकसर क्रिकेट एकेडमी के आलराउंडर परगत सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग योगेश व मौहम्मद शहनवाज,स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य व देव सेठी ने की। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि सोमवार 8 जनवरी को हरिद्वार क्रिकेट क्लब एवं लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर फाइनल मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर मनोज कुमार अहलावत,अंकित मेहंदीरत्ता,नीरज कुमार,संजीव चौधरी,मनीष भट्ट, सुभाष गुप्ता मौजूद रहे।