हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में विकास कार्यो का शुभारंभ व लोकार्पण किया। ग्राम मुकर्रपुर में विधायक रवि बहादुर ने 15लाख की लागत से कब्रिस्तान बाउंड्री के निर्माण कार्य और ग्राम रणसूरा में 13लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का ग्रामवासियों के साथ मिलकर शुभारंभ किया। इसके अलावा ग्राम इब्राहिमपुर 10लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क का फीता काटकर व नारियल फोड़ कर ग्राम वासियों को समर्पित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर विधायक का स्वागत किया। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श व विकसित क्षेत्र बनाना ही उनका लक्ष्य है। क्षेत्रवासियों की मांग और जरूरत के अनुसार निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रधान अनीश,कारी शहजाद,नूरहसन,इकबाल,नोमान, सुलेमान,भूरा मास्टर,महेन्द्र सैनी,आचार्य घनश्याम,पंकज सैनी,राहुल,मनोज,महरूफ सलमानी ,शिवा आदि मौजूद रहे।