हरिद्वार। थाना बहादराबाद बहादराबाद पुलिस ने एक आरोपी को चरस समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी समीर पुत्र इकराम निवासी ग्राम भौरी डेरा बहादराबाद के कब्जे से 545 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नरेश राठौड़,शांतरशाह चौकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार, एसआई पंकज कुमार व कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल रहे।
चरस समेत दबोचा