हरिद्वार। युवाओ के उज्जवल भविष्य और आधुनिक शिक्षा का ख्याल रखते हुए शील इंस्टिट्यूट ने अपनी दूसरी शाखा हरिद्वार पुराना रानीपुर मोड पर शुरू की है। शील इंस्टिटूट के चेयरमैन विभास सिन्हा ने बताया कि इंस्टीट्यूट की शुरुवात 1989 में शिवालिक नगर से की थी। अब तक शील इंस्टिटूट से हजारो छात्र शिक्षा लेकर देश विदेश में ऊँचा मुकाम हासिल कर चुके है। शील इंस्टिटूट का इतिहास बताते हुए विभास सिन्हा ने बताया कि उनके पिता स्व.हरी प्रकाश सिन्हा और उनका सदैव प्रयास रहा है कि शिक्षित युवा बेरोजगार न रहे। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए माता स्व.उषा सिन्हा की स्मृति में शील इंस्टिटूट की दूसरी शाखा का शुभारम्भ किया गया। नई शाखा से छात्रों को कंप्यूटर और टेली में सी, सी़, जावा, माइक्रोशॉफ्ट, एडवांस एक्सल आदि की शिक्षा की अत्याधुनिक शिक्षा मिल सकेगी। विधायक आदेश चौहान, समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, विश्वास सक्सेना, अशोक उपाध्याय, ऋषभ शर्मा, रवि वर्मा, शिवेश गुप्ता, विवेक गुप्ता, दिलीप गुप्ता, गगन शर्मा, मोहमद आरिफ, प्रतापपाल आदि ने विभास सिन्हा, परिवार जन में कल्पना सिन्हा, तन्मय सिन्हा, दिव्य सिन्हा, स्टाफ के सदस्यों को बधाई दी। शिवांगी श्रीवास्तव, ऋतु, विशाल ने उद्घाटन कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
युवाओं को मिलेगी अत्याधुनिक कंप्यूटर शिक्षा-विभास सिंहा
हरिद्वार। युवाओ के उज्जवल भविष्य और आधुनिक शिक्षा का ख्याल रखते हुए शील इंस्टिट्यूट ने अपनी दूसरी शाखा हरिद्वार पुराना रानीपुर मोड पर शुरू की है। शील इंस्टिटूट के चेयरमैन विभास सिन्हा ने बताया कि इंस्टीट्यूट की शुरुवात 1989 में शिवालिक नगर से की थी। अब तक शील इंस्टिटूट से हजारो छात्र शिक्षा लेकर देश विदेश में ऊँचा मुकाम हासिल कर चुके है। शील इंस्टिटूट का इतिहास बताते हुए विभास सिन्हा ने बताया कि उनके पिता स्व.हरी प्रकाश सिन्हा और उनका सदैव प्रयास रहा है कि शिक्षित युवा बेरोजगार न रहे। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए माता स्व.उषा सिन्हा की स्मृति में शील इंस्टिटूट की दूसरी शाखा का शुभारम्भ किया गया। नई शाखा से छात्रों को कंप्यूटर और टेली में सी, सी़, जावा, माइक्रोशॉफ्ट, एडवांस एक्सल आदि की शिक्षा की अत्याधुनिक शिक्षा मिल सकेगी। विधायक आदेश चौहान, समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, विश्वास सक्सेना, अशोक उपाध्याय, ऋषभ शर्मा, रवि वर्मा, शिवेश गुप्ता, विवेक गुप्ता, दिलीप गुप्ता, गगन शर्मा, मोहमद आरिफ, प्रतापपाल आदि ने विभास सिन्हा, परिवार जन में कल्पना सिन्हा, तन्मय सिन्हा, दिव्य सिन्हा, स्टाफ के सदस्यों को बधाई दी। शिवांगी श्रीवास्तव, ऋतु, विशाल ने उद्घाटन कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।