हरिद्वार। गणतंत्र दिवस की भव्य परेड में जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड सरकार की ओर से उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ.नरेश चौधरी को किया सम्मानित‘‘जनपद हरिद्वार की रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन परेड मैदान में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित शानदार भव्य परेड के उपरांत उत्तराखंड सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि जनपद हरिद्वार के प्रभारी,लोक निर्माण विभाग,पर्यटन,पंचायतीराज,मंत्री सतपाल महाराज ने ऋषिकुल परिसर हरिद्वार उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कार्यरत विभागाध्यक्ष शरीर रचना इंडियन रेडक्रॉस सचिव प्रोफेसर(डॉ) नरेश चौधरी को समर्पित उत्कृष्ट कार्यो के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया। डॉ.नरेश चौधरी को सम्मानित किए जाने पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह,पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार,पुलिस अधीक्षक क्राइम पंकज गैरोला ,पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार,मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी,प्यारेलाल शाह,नगरायुक्त वरुण चौधरी,नगर मजिस्ट्रेट रविंद्र,एस.डी.एम अजयवीर सिंह,उपजिलाधिकारी मनीष सिंह,हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनीष दत्त,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक तोमर, परियोजना निदेशक के.एन.तिवारी उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अरुण कुमार त्रिपाठी, कुलसचिव डॉ.अनूप कुमार गक्खड,परिसर निदेशक डॉ.डी.सी.सिंह ने विशेष रूप से बधाई दी। डॉ.नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहां कि समय-समय पर किए जाने वाले सम्मान से मुझे और अधिक कर्मठता से समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती है साथ ही साथ जो आत्म संतुष्टि मिलती है वह अतुलनीय है। सभी शुभचिंतकों को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां की अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ जब भी अतिरिक्त सामाजिक सेवा के लिए चुनौती पूर्ण कार्य करने का अवसर मिलता है उसे सहर्ष की स्वीकार करते हुए उत्कृष्टता से संपन्न करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि एवं पूंजी है इसको अधिक से अधिक अर्जित करने के लिए मेरे शुभचिंतकों की शुभकामनाएं हमेशा मिलती रहती हैं।