हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज परिवार ने राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साह के साथ मनाया। शांतिकुंज में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं युवा जागरण गीत के साथ हुआ।इस मौके पर अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि हम सभी के लिए यह समय दोगुना उत्साह के संचार का है। एक ओर मर्यादा पुुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है,वहीं दूसरी ओर भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर रखने वाले युवा सम्राट स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन-राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहे हैं। स्वामी जी सदैव सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते रहे। देवसंस्कृति विवि की कुलसंरक्षिका श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि स्वामीजी जो कहते, उसे जीवन में समर्पण व पारदर्शिता के साथ अपनाते रहे। यही कारण था कि वे बड़े से बड़ा कार्य सम्पन्न कर पाये। आज के युवाओं को उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए।राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर दिये अपने संदेश में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि आज राष्ट्र को स्वामी विवेकानंद जैसे संकल्पवान, प्रतिभावान और भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पित कर्मठ युवाओं की जरूरत है,जो निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र के विकास के लिए कार्य कर सकें।
शांतिकुंज परिवार ने राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साह के साथ मनाया