स्नान पर्व सकुशल संपन्न कराने को पुलिस प्रशासन चौकस,

 मेला क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पुख्ता सुरक्षा व यातायात प्रबंध


हरिद्वार। सोमवार को होने वाले मकर संक्रांति स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 7जोन एवं 17 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व यातायात प्रबंध लागू किए है। पूरे मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगाह रखी जाएगी। एसपी सिटी को नोडल मेला अधिकारी बनाया गया है। स्नान के दौरान 7 डीएसपी,11 इंस्पेक्टर,203 एसआई,महिला सब इंस्पेक्टर व अपर उपनिरीक्षक,304 हेडकांस्टेबल, कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल, पीएसी व आईआरबी की 5 कंपनी,1 प्लाटून,1 सैक्शन,घुडसवार पुलिस बल की 2 टीम,बम निरोधक दस्ते की 3 टीम,एटीएस की 2टीम सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी। जल पुलिस के गोताखोरों की 4 टीम घाटों पर तैनात रहेगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पुलिस के 6 एसआई,9 हेडकांस्टेबल व 371कांस्टेबल तैनात रहेंगे। ऋषिकुल ऑडिटोरियम में नोडल अधिकारी एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने मेला डयूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए जरूरी निर्देश दिए।