जहां अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जायेः जिलाधिकारी

 जनपद के 194स्थानों में की गयी है अलाव जलाये जाने की व्यवस्था


हरिद्वार। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपद में शीत लहर से आम जन को बचाने की दिशा में तहसील,हरिद्वार में-बी०एच०ई०एल० तिराहा, बहादराबाद,बस स्टैण्ड,(काली मंदिर) तहसील लक्सर में-रायसी,गोवर्धनपुर, सुल्तानपुर,शेखपुरी, तहसील परिसर,तहसील भगवानपुर में-निकट चुडियाला रेलवे स्टेशन,तेज्जूपुर,म्हाडी वाला चौक,लकेशरी, चुडामणि मंदिर,चुडियाला,निकट सरकारी ट्यूबवेल,रायपुर नगर निगम,हरिद्वार में-ऋषिकुल चौक बस स्टेशन,बस स्टेशन हरिद्वार,रेलवे स्टेशन,शिव मूर्ति,पोस्ट आफिस, चण्डीघाट चौराहा,भीमगौडा बैरियर,ललतारा पुल,सुभाषघाट,मंसा देवी,उडन खटोला,हर की पैड़ी, हाथीपुर रैन बसेरा महिला,पुरूषार्थी मार्केट,नाई घाट,नगर निगम रूडकी- मलकपुर चुंगी बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,रुडकी टाकेज,नगर निगम रेन बसेरा,नगर निगम कार्यालय,आदर्श नगर नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर में-खेल महाकुम्भ बैरियर नं0-6,टिहरी विस्थापित कॉलोनी,राम मन्दिर,पानी की टंकी,सुभाषनगर,चिन्नमय डिग्री कॉलेज के सामने,पेन्टागन मॉल के पास,नगर पालिका परिषद मंगलौर में नगर पालिका चौक,रोडवेज बस अड्डा,मेन बाजार हनुमान चौक,नगर पालिका परिषद लक्सर में-रूडकी हरिद्वार रोडवेज बस स्टैण्ड,शिव चौक, लक्सर रेलवे स्टेशन लक्सर,रैन बसेरा न०पा०परि० लक्सर,नगर पंचायत भगवानपुर में -मस्जिद के पास बस स्टेण्ड,इमली रोड सरस्वती स्कूल के पास सिकरौढा रोड मनोकामना देवी मन्दिर के सामने,चुडियाला चौक,मैन बाजार पंचायत घर के समीप,सुमित्रा कॉम्पलैक्स के पास, खानपुर खेड़े के पास,तहसील गेट के पास,नगर पंचायत,लण्ढौरा में-बस स्टैण्ड,शनिदेव मन्दिर,पुलिस चौकी,शिकारपुर पुलिया बस स्टैंड,अम्डेकर मूर्ति चौक पर,याकूब झक्की की दुकान के पास चौक पर,ग्रामीण बैंक के सामने, नगर पंचायत ढण्डेरा में -शिवचौक (बुचडी फाटक),लेबर चौक, ढण्डेरा फाटक,प्राचीन शिव मन्दिर,नगर पंचायत पाड़ली गुर्जर में-वाल्मिकी चौक पनियाला चन्दापुर,चौक बाजार पनियाला चन्दापुर,शक्ति विहार,रेलवे अंडर पास शक्ति विहार,नेशनल हाइवे के पास पनियाला चंदापुर,कुय्याववाली के पास तेलीवाला,नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में-अलीपुर चौक,हनुमान चौक,ढाब वाली मस्जिद,खारा कुआं,ईदगाह,साबर अली मस्जिद, ईस्माइलपुर चौक,नगर पंचायत रामपुर में-पुलिस चौकी सालियर,इब्राहीमपुर मुख्य मार्ग ,रविदास मंदिर रामपुर के पास आदि में ठंड से बचाव हेतु इन 194स्थानों में अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है तथा कंबलो का वितरण निरंतर किया जा रहा है। ठंड को देखते हुए जनपद में 10रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं,जिसमें बिजली,पानी, बिस्तर शौचालय,रूम हीटर तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ठण्ड से बचाव के लिये निराश्रित व बेसहारा लोगों का विशेष ध्यान रखा जाये तथा अगर कोई खुले में रह रहा है,तो उसे तुरन्त रैन बसेरों में भेजा जाये। जिलाधिकारी ने ये भी निर्देश दिये हैं कि जहाँ पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये।