चोरी के मोबाइल समेत दबोचा

 हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है। ग्राम लालवाला खालसा निवासी मिथलेश पत्नि नरेश सिंह ने घर से मोबाइल चोरी कर लिए जाने के संबंध मे एक व्यक्ति को नामजद करते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इसरान पुत्र सत्तगयी निवासी बन्दरजूड़ को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई ममता रानी,कांस्टेबल हरिओम व गजेंद्र सिंह शामिल रहे।