स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी के शौचालय में मिला युवक का शव

 


हरिद्वार। मुंबई से बांद्रा एक्सप्रेस के हरिद्वार पहुंचने पर ट्रेन के जनरल कोच के टॉयलेट में एक युवक का खून से लटपट सब मिलने से स्टेशन पर सनसनी फैल गई प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि युवक ने टॉयलेट की खिड़की का शीशा तोड़कर कॉच कि टुकड़े से अपना गला रेट कर आत्महत्या कर लिए युवक की पहचान दिल्ली निवासी के तौर पर हुई है। फिलहाल जीआरपी ने सबको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की उम्र 25 वर्ष के आसपास है। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बरामद शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार गुरुवार को बांद्रा एक्सप्रेस दोपहर के समय हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसी दौरान चेकिंग में जुटे आरपीएफ जवानों ने जनरल कोच के टॉयलेट का दरवाजा बंद होने पर खटखटाया। कई दफा खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तब उन्हें संदेह हुआ सूचना पर जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह की मौजूदगी में टॉयलेट का दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा तोड़ने के बाद अंदर का दृश्य देखकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। टॉयलेट में एक युवक का खून से लटपथ शव पड़ा था। टॉयलेट की खिड़की का कांच टूटा हुआ था और युवक के गले पर गहरा घाव था। युवक की जेब से एक मोबाइल फोन मिला। जीआरपी ने मोबाइल में मिले नंबरों को खंगाला। इसके बाद मृतक की पहचान आकाश पुत्र धीरज कुमार शाह निवासी ईस्ट पार्ट ऑटो रिंग रोड वर्ली विलेज लाडपुर दिल्ली के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष के अनुसार युवक पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने फोन पर बताया कि आकाश मुंबई में अपने मामा के घर जाने की बात कह कर गया था। 16 तारीख को वहां पहुंच भी गया था लेकिन मामा के घर ना जाकर वापस ट्रेन में सवार हो गया थाना अध्यक्ष ने बताया प्रथम दृष्टि या जहां से लग रहा है कि युवक ने कांच से अपना गला रेट कर आत्महत्या कर लिए कर ली है। शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हर एंगल से जांच की जा रही है।