चोरी के उपकरणों के साथ दो दबोचे


 हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने चोरी के उपकरणों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान शनिदेव मंदिर रोशनाबाद के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपियों अर्जुन राणा पुत्र राजकुमार निवासी अम्बेडकर चौक ब्रहमपुरी रावली महदूद एवं जाहिद अली उर्फ छोटन पुत्र नूरहसन निवासी जामा मस्जिद के पास रोशनाबाद के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकद्मे दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से हथोड़ा,प्लास, लोहे की छेनी व सरिए के टुकडे बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक जगदीश रावत,कांस्टेबल कुलदीप डिमरी, कुलदीप, अनिल सिंह, विक्रम सिंह शामिल रहे।