हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और ईश्वर से उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया और महामंत्री अनिल बिष्ट ने अपनी और से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वेदप्रकाश चौहान के आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत को जो क्षति हुई है। उसकी भरपाई संभव नहीं है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मनोज कश्यप,राकेश वर्मा,सनोज कश्यप, धर्मराज, नीरज छाछर,केशव चौहान,अभिषेक चौहान,मुनव्वर कुरैशी,संजय बंसल,नौशाद अली, कमल अग्रवाल, मनोजानंद,मुमताज आलम,सानू, रक्षित वालिया, मोहन राजा,हिमांशु वालिया, डा.निसार कादरी,केपी शर्मा सहित सभी सदस्यों ने वेदप्रकाश चौहान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
जिला प्रैस क्लब ने जताया वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान के निधन पर शोक