हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा रामघाट के निकट हवेली हरिगंगा हरिद्वार के अवैध निर्माण को पिछले दो दिन पहले सील किया गया था। मौके पर प्राधिकरण की टीम ने स्थल निरीक्षण किया तो अवैध निर्माणकर्ता द्वारा सील क्षतिग्रस्त करके पुनः अवैध निर्माण शुरू कर दिया। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने 16 जनवरी को हवेली हरिगंगा के तृतीय व चतुर्थ तल पर लगभग 10 फीट गुना 25 फीट में किये जा रहे निर्माण को सील किया गया था,सील के बाबजूद भी अवैध निर्माण करने की दशा में प्राधिकरण ने तुरंत एक्शन लेते हुए चतुर्थ तल पर बने कालमों पर बनाई जा रही दीवारों को हटाते हुए शेष अवैध निर्माण को पुनः सील कर दिया गया है। अवैध निर्माणकर्ता को निर्देश दिया गया है कि सील को क्षतिग्रस्त किये जाने की स्थिति में विभाग द्वारा पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जाएगी।