हरिद्वार। अयोध्या में राम मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के स्वरूपों की पूजा अर्चना, आरती और ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर आतिशबाजी की गयी और प्रसाद वितरित किया गया। व्यापारियों के साथ नगर विधायक मदन कौशिक और पूर्व मेयर मनोज गर्ग भी कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी को रामलला के मंदिर में विराजमान होने की बधाई और शुभकामनाएं दी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि लंबे समय से राम भक्त और देशवासी इस ऐतिहासिक पल की प्रतीक्षा कर रहे थे और आज इस दिव्य दिवस को त्यौहार के रूप में मना रहे हैं। उपाध्यक्ष अनूप सिद्धू ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि इन दिव्य और ऐतिहासिक पलों के साक्षी बन रहे हैं। इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक,मनोज गर्ग,विकास तिवारी, जगदीशलाल पाहवा,रवि बजाज,दीपक अग्रवाल,राहुल गोयल,डा.यतीन्द्र नागयान,दीपांकर चंक्रपाण़ी, हिमांशु सैनी,नरेंद्र सूद,डा.रवि शर्मा,डा.विकास दीक्षित, जयपाल सिंह,संदीप कौशिक, हैदर नकवी,सतनाम भाटिया,जितेन्द्र मिगलानी,सुरेन्द्र अग्रवाल,सुनील गुलाटी,राहुल अग्रवाल, मुनीश गर्ग,विमल मल्होत्रा,विक्रम सिद्धू,जलालुद्दीन,सुशील कुमार,संजीव शर्मा,विवेक अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।