हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को चोरी की समान के साथ गिरफ्रतार कर लिया। रानीपुर पुलिस के अनुसार 12जनवरी को वादी मोहित कुमार पुत्र स्व0 हरिप्रकाश नि0 विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा लिखित तहरीर दी कि 28दिसम्बर को वह अपने परिवार के साथ रात्रि में किसी रिश्तेदार की शादी में गये थे, जब वापस घर आये तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर के अन्दर रखी आलमारी से 6000 रू0 नगदी व सोने,चाँदी की ज्वैलरी अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण व अज्ञात चोरो की तलाश हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये ठोस सुरागरसी पतारसी एवं सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन करते हुये रविवार को बीएचईएल अस्पताल को जाने वाली सडक पर स्थित केशव आश्रम के आगे तीन तालाब वाले ग्राउण्ड से अभियुक्त लबिश पुत्र लक्ष्मी को धर दबोचा,उसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किये गये 05 जोडी सफेद धातु की पायल, 01जोडी ब्रेसलेट, 03जोडी बच्चो के कडे, 02जोडी बिछुए,01 गले का हार, 01 सोनाटा घडी, व 2100 रू0 नगदी बरामद की गयी। मामले में पुलिस ने आरोपी लबिश पुत्र लक्ष्मी चन्द नि0 वाटर वर्क्स कालोनी रानीपुर हरिद्वार के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में व0उ0नि0 नितिन चौहान, दरोगा अनुरोध व्यास, कास्टेबल दीप गौड, विवेक गुसांई,उदय नेगी आदि शामिल रहे।
धर दबोचा एक शातिर चोर,कब्जे से बरामद की नगदी व ज्वैलरी