पुलिस ने दबोचे वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य,चोरी की 6 बाइक बरामद

 


हरिद्वार। वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 3सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 बाइक बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी यूपी के बिजनौर व मेरठ जनपद के रहने वाले हैं और सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद व महादेव पुरम में किराए के मकान में रहते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर सिडकुल में एबीबी चौक से किर्वी चौक की ओर आ रहे दो बाइकों पर सवार तीन संदिग्धों आशू कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी औरंगपुर बसंता थाना मंडावली बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी किराए का मकान रावली महदूद, केशव चौहान पुत्र सतीश चौहान निवासी ग्राम कुरानी थाना जानी मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता किराए का मकान रावली महदूद व.सचिन पुत्र विनोद निवासी ग्राम कुरानी थाना जानी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता किराए का मकान महादेवपुरम को पकड़ लिया। जांच में दोनों बाइक चोरी की निकली। कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उनके कब्जे से चोरी की चार बाइक और बरामद हुई। बरामद हुई 6बाइक में से 5सिडकुल क्षेत्र से चोरी की गयी थी। तीनों आरोपी शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भण्डारी,एसआई संदीप चौहान,अपर उप निरीक्षक सुभाष रावत,हेडकांस्टेबल सुनील सैनी,देवेंद्र चौधरी,कांस्टेबल संदीप व वसीम शामिल रहे।