22जनवरी को दीयों की रोशनी से जगमगाएगी हरकी पैड़ी-तन्मय वशिष्ठ

 


हरिद्वार,। 22जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर देश भर के अन्य धर्म स्थलों पर दिवाली जैसा नजारा होगा। इस दिन हरिद्वार में हर की पैड़ी को भी दिवाली की तरह सजाया जाएगा और आतिशबाजी होगी। हर की पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा ने ऐलान किया है कि 22 जनवरी को हर की पैड़ी दियों की रोशनी से जगमग होगी और भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए गंगा सभा ने हरिद्वार के व्यापारी संगठनों से भी सहयोग की अपील की है। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि सैकड़ों वर्षो के बाद प्रभु श्रीराम अयोध्या में भव्य राममंदिर में प्रभु श्रीराम विराजमान होंगे। इस अवसर पर पूरे देश में कई बड़े आयोजन किए जा रहे हैं। हरिद्वार और हरकी पैड़ी देश के प्रमुख धर्मस्थान हैं। राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अयोध्या को सजाया जा रहा है। उसी प्रकार हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों एवं मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जाएगा और आतिशबाजी कर दीपावली मनायी जाएगी। व्यापारियों से भी बाजारों को सजाने की अपील की गयी है।