हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रेमेंद्र सिंह डोबाल ने 11 इंस्पेक्टर तथा तीन दरोगाओं का स्थानान्तरण करते हुये इधर से उधर कर दिया है। एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा को वाचक से नगर कोतवाली का प्रभार दिया गया है। जबकि पुलिस लाइन से कमल मोहन भंडारी को एसएसपी का वाचक बनाया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैथोला को अब कनखल थाना निरीक्षक बनाया गया है और कनखल थाना से अमर चंद्र शर्मा को कोतवाली प्रभारी मंगलौर बनाया गया है। मंगलौर से प्रदीप बिष्ट को पुलिस कार्यालय, गोविंद कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली प्रभारी गंगनहर, सूर्य भूषण नेगी को पुलिस लाइन से भगवानपुर थाना निरीक्षक तथा भगवानपुर थाना निरीक्षक रमेश तनवार को ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह को रानीपुर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है,जबकि रानीपुर प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट को पुलिस कार्यालय भेजा गया है। रविंद्र शाह को कलियर से प्रभारी सीआईयू तथा दिलबर नेगी सीआईयू रूडकी से थाना प्रभारी कलियर बनाया गया है। पुलिस लाइन से मनोहर रावत को खानपुर और खानपुर थाना प्रभारी रहे विनोद थपलियाल को पुलिस कार्यालय भेजा गया है। बताते चले कि गत मंगलवार देर शाम भी एसएसपी द्वारा 15महिला दरोगा सहित 30दरोगाओं के तबादला कर दिए थे।
एसएसपी ने किए 11 निरीक्षकों के तबादले