हरिद्वार। फरार चल रहे 10 हजार के इनामी को लक्सर तथा खानपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए लकसर व खानपुर पुलिस द्वारा वांछित फरार चल रहे 10 हजार के इनामी गुरमीत पुत्र पप्पू निवासी खानपुर की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त टीम का गठन किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे गुरमीत को पुलिस टीम ने ग्राम तुगलपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में लकसर कोतवाली के एसआई अंशुल अग्रवाल, हेडकांस्टेबल पंचम, कांस्टेबल जगत सिंह, थाना खानपुर के एसआई रूकम सिंह, हेडकांस्टेबल जयपाल शामिल रहे।