हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता मंे शुक्रवार को विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में जल जीवन मिशन की एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी को बैठक में अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम राजेश गुप्ता ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जल जीवन मिशन की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत कार्य को पूर्ण करने के सम्बन्ध में जो लक्ष्य दिया गया है,उसको निर्धारित समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा जल जीवन मिशन के तहत जो भी स्कीम पूरी हो रही है,उनका हर घर नल से जल महोत्सव आयोजित करके सार्टीफिकेशन करवाना भी सुनिश्चित करें।इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन,अधिशासी अभियन्ता पीआईयू(अमृत) सी0पी0एस0 गंगवार, अधिशासी अभियन्ता विद्युतएस0एस0 उस्मान अधिशासी अभियन्ता नलकूप सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।