हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किरायेदारों व घरेलू नौकरो का क्राइम मीटिंग में डोर टू डोर सत्यापन किये जाने और संदिग्ध व्यक्तियो की जानकारी करने हेतु निर्देश पर श्यामपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए टीमें बनाकर सत्यापन की निम्नलिखित कार्यवाही की गई।(1)अब तक कुल 455 लोगो का सत्यापन किया जा चुका है जिनकी व्यक्तिगत जानकारी की जा रही है ,जिसमे मूल निवास के साथ कहा काम करते है, और परिवार के सभी सदस्यों के वर्तमान फोटो के साथ सभी के व्यवसाय की जानकारी के साथ एक मजबूत डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। ताकि भविष्य में किसी तरह की आपराधिक गतिविधी होने पर तत्काल ट्रेस करने में मदद मिल सके(2)सत्यापन के दौरान संदिग्ध व्यक्ति के सत्यापन के दौरान बस्ती छोड़कर भाग जाने की आशंका को देखते हुए बस्ती में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई और बस्तियों में संदिग्ध गतिविधियों की आशंका को देखते हुए सभी झुग्गी बस्ती में चेक किया गया। सत्यापन के दौरान ऐसे 15 लोगों को चिन्हित किया गया है जिन्होंने मौके पर न तो कोई वैध दस्तावेज दिखा पाए न ही समुचित जानकारी दे पाए। जिनसे पूछताछ कर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है। सत्यापन की कुल संख्या- 455 सत्यापन के दौरान कुल चालान 16 किया गया। थाना पुलिस द्वारा सत्यापन के सम्बन्ध मे आम जनमानस को सोशल मीडिया के माध्यम से व डाउडस्पीकर, व अन्य माध्यम से प्रचार-प्रचार कर सत्यापन कराये जाने हेतु प्रचार किया जा रहा है। सत्यापन अभियान इसी प्रकार से जारी रहेगा।