जिला सीनियर क्रिकेट लीग रूड़की यंगस और वीजी स्पोर्टस ने जीते लीग मैच


 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के आठवें दिन लक्सर क्रिकेट अकादमी व रूडकी यंगस के मध्य प्रकाश स्पोर्ट्स मैदान पर और वीजी स्पोर्ट्स अकादमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच वीजी मैदान पर मैच लीग मैच खेले गए। लक्सर क्रिकेट अकादमी व रूडकी यंगस के बीच खेले गए मैच में लकसर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में 131 रन बनाए। जिसमें शिवम गुप्ता ने 27, शिवम शर्मा व अजय यादव ने 18-18 रन का योगदान किया। रूड़की यंगस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए संजीव कुमार और शिखर भारद्वाज ने 3-3, राहुल पाल और आर्यन शर्मा ने 2-2विकेट लिए। 132रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूड़की यंगस ने 36.5 ओवर में 4 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से अंसल 33, आर्यन शर्मा व कार्तिक भट्ट ने 23-23 तथा अर्जुन अहलावत ने 16रन बनाए। लकसर क्रिकेट अकादमी की तरफ से परगत सिंह ने 2,शिवम गुप्ता,विमल शर्मा, प्रशांत चौधरी व अजय यादव ने 1-1विकेट लिया। रूड़की यंग के गेंदबाज संजीव कुमार को मैन आफ द मैच चुना गया। वीजी स्पोर्ट्स अकादमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाती करते हुए राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी ने 31.5 ओवर में 140रन बनाए। जिसमें आयुष खरोला ने 25,तनिष्क भारद्वाज ने 31,राहुल सिंह ने 29रन का योगदान किया। वीजी स्पोर्टस अकादमी की तरफ से अंकित सिंह व पुलकित ने 3-3 और सादिक काजमी ने 2विकेट लिए। वीजी स्पोर्टस अकादमी ने 36.1ओवर में 2विकेट पर 141रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें दक्ष अरोड़ा ने 51,शुभम पंडित ने 29,वैभव सैनी ने 26रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से अनुज गिरी व हैप्पी भाटिया ने 1-1विकेट लिया। वीजी स्पोर्टस के गेंदबाज अंकित सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया। कॉर्डिनेटर रूड़की जोन मनोज कुमार ने खिलाड़ियों को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए। अंपायरिंग राहुल गुप्ता,योगेश, शाहनवाज,स्वतंत्र कुमार ने तथा स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य,सूरज कूुमार व देव सेठी ने की। डीसीए के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बृहष्पतिवार को जिमखाना व पैसीनेट तथा रूड़की रॉयल व सैनी क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेले जाएंगे। इस दौरान चंद्रमोहन बड़थ्वाल,अंकित मेहंदीरत्ता,संजीव चौधरी,मनीष भट्ट,मनोज कुमार,योगेश,राहुल कुमार, स्वतंत्र,सूरज कुमार,देव मौजूद रहे।