रेडिएंट, पैसीनेट व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने जीते अपने लीग मैच

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के दसवें दिन रेडिएंट स्टार्स व सत्यम स्पोर्टस, पैसीनेट व रोज लायंस, एचसीसी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की टीमों के बीच लीग मैचे खेले गए। रेडिएंट स्टार्स एकेडमी व सत्यम स्पोर्टस एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडिएंट स्टार्स ने 40ओवर में 8 विकेट पर 237 रन बनाए। जिसमें संदीप पंवार 68, मयंक त्यागी 67,अमनदीप ने 43रनों का योगदान दिया। स्त्यम स्पोर्टस की तरफ से देवांशु जोशी 3,किशनपाल 2, देवांश शर्मा, राजन राणा व वंश कश्यप ने 1-1 विकेट लिया। 238 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सत्यम स्पोर्टस की टीम 35 ओवर में 136 रन पर आउट हो गयी और रेडिएंट ने 61रन से मैच जीत लिया। सत्यम स्पोर्टस की तरफ से देवांश शर्मा 40,शोएब 57, देवांशु जोशी ने 26रन बनाए। रेडिएंट की तरफ से मयंक त्यागी 3, अमनदीप,संदीप पंवार ने 2-2 और आर्यन चौधरी ने 1 विकेट लिया। रेडिएंट के ऑलराउंडर मयंक त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसीनेट ने 35.5 ओवर में 168 रन बनाए। जिसमें मनीष गौड 51, देवांश चौधरी 25 व मेहंदी हसन ने 27रन बनाए। रोज लायंस की तरफ से मोइनुदीन 4,राहुल 3,प्रणव चौधरी 2 व समद ने 1 विकेट लिया। 169रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोज लायंस की टीम 27.1ओवर में 101रन पर आउट हो गयी। पैसीनेट ने 67रन से विजयी रही। रोज लायंस की तरफ से हर्ष सिंह 16, खुशहाल 16,साहिल मंसूरी ने 20रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से अंशुमन चौहान 4,आशीष चौधरी 3,मनीष गौड़ 2 व अभिषेक चौधरी ने 1 विकेट लिया। पैसीनेट के ऑलराउंडर मनीष गौड़ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एचसीसी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते एचसीसी की टीम ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाए। जिसमें रोनिक कश्यप 71 नाबाद,अंशुल सिंह 48, जागृत व तुषार ने 41-41 और अर्जुन चौधरी ने 32 रन बनाए। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से चिराग त्यागी 3,अनंत सिंह ने 1विकेट लिया। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने 39.5 ओवर में 9विकेट गंवाकर 255रन बनाकर 1विकेट से मैच जीत लिया। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अनंत सिंह 88रन नाबाद, रोहित 25,मंथन त्यागी 22,चिराग त्यागी 20, शांतनु 19, अरबाज 18 व सूर्यांश ने 21रन बनाए। एचसीसी की तरफ से गेंदबाजी में विशाल सिंह, अंशुल सिंह,लव कंबोज,अर्जुन चौधरी ने 2-2 व रोनिक ने 1 विकेट लिया। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के ऑलराउंडर अनंत सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गयां डीसीए के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द पुरूस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता, योगेश, मौहम्मद शाहनवाज,स्वतंत्र चौहान, विनय कुमार एवं प्रकेश चौहान ने की तथा स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य,सूरज कूुमार व देव सेठी ने की। डीसीए के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शनिवार को रूड़की यंगस व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी रूड़की के बीच वीजी मैदान पर, राइजिंग स्टार व एक्लीलेंस क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर लीग मैच खेले जाएंगे।