हरिद्वार। श्री पंचदशनाम जूना अखाडा मे श्री आनंद भैरव प्रकटोत्सव रविवार को विशाल शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए पुजारी महंत वशिष्ठ गिरी ने कहा कि श्री आनंद भैरव मंदिर सदियों से भक्तों की आस्था का केंद्र रहा है, यहां जो भी सच्चे मन से आता है उसके मन की सभी मुरादे इच्छाएं भगवान श्री आनंद भैरव पूर्ण करते हैं। अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरि गिरि जी महाराज, अंतर्राष्ट्रीय सभापति स्वामी प्रेम गिरि जी महाराज तथा अन्य गुरुजनो के पावन सानिध्य में रविवार को श्री आनंद भैरव शोभायात्रा निकल जा रही है जो मायादेवी प्रांगण,बाल्मीकि चौक,अपर रोड से होते हुए बैंड बाजे ढोल नगाड़ो तथा अन्य संगीतमय माहौल में हर की पैड़ी पहुंची,जहां पर श्री आनंद भैरव जी की डोली को स्नान कराया गया। तत्पश्चात पुनः शोभा यात्रा हर की पैड़ी से बाजार से होते हुए श्री आनंद भैरव अखाड़ा माया देवी प्रांगण पहुंची। कोठारी मनोहर पुरी,स्वामी विद्यानंद महाराज, महंत पशुपति गिरी,महंत यज्ञ गिरी,महंत गौतम गिरी, सेक्रेटरी गंगा गिरि महाराज, महंत यज्ञ गिरी, महंत कमलपुरी महाराज, महंत महाकाल गिरी, थानापति महंत तूफान गिरी सहित अन्य संत महंत शामिल रहे। 4 दिसंबर को श्री आनंद भैरव रुद्राभिषेक तथा 5 दिसंबर को पूर्ण आहुति तथा विशाल भंडारे का आयोजन होगा।