मांस के कारोबार को शहर से बाहर किया जाए-चरणजीत पाहवा

 


हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कार्यकर्ताओं के सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर मांस के कारोबार को शहर से बाहर करने की मांग की है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट से भेंट के दौरान जिला खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान संगठन की और से मांस के कारोबार को शहर से बाहर करने की मांग प्रमुखता से रखी गयी। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पाहवा ने बताया कि यदि सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी तो संगठन आंदोलन का रास्ता अपनाने का मजबूर होगा। देवभूमि भैरव सेवा संगठन के  जिला महामंत्री अनिल सैनी,शहर अध्यक्ष बक्शी चौहान,जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौहान,जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान,हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र प्रमुख दिवाकर वर्मा,श्यामसुंदर शर्मा,विनय कुमार प्रजापति आदि भी मौजूद रहे।