बालक बालिकाओं के चरित्र निर्माण में प्ले स्कूल की निर्णायक भूमिका-अनुराधा तायल
हरिद्वार। स्मार्ट डीपीएस और चन्द्र विद्या मंदिर स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्ले ग्रुप के छात्र सुप्रांश वर्मा, अरनव,महिरा,रूहान,हेतविक,हलीमा,सेजल ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सुंदर प्रदर्शन किया। कक्षा नर्सरी के छात्र वामिका शर्मा, वेदिका झा, आराध्य, पावनी व तृप्ति ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा एल.के.जी व यू.के.जी के छात्र-छात्राओं रुद्रिका, वंशिका,सांवी, माहिरा, प्रज्ञा, मिष्टी अनंत्य, अथर्व व ओजस मिश्रा ने डांस रैंप वॉक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए शानदान प्रस्तुति दी। चंद्र विद्या मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं ऋषभ,एली,पायल,प्रतिमा, प्रियंका, नमरा,आफिया, नव्या,जकिया, खुशी, दिव्यांश,काव्या,केशव ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि बबीता तथा प्रधानाचर्या अनुराधा तायल छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। समारोह का संचालन विशाखा झा ने तथा निर्देशन रेनू तायल,मानसी झा,भूमि अनेजा,भारती, दीपा, संध्या, वैदेही सिखोला ने किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में स्मार्ट डीपीएस के प्ले ग्रुप के छात्र सुप्रांश वर्मा ने प्रथम,अरनव गर्ग द्वितीय व कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डांस प्रतियोगिता में चंद्र विद्या मंदिर के छात्र ऋषभ ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय और स्मार्ट डीपीएस की रुद्रीका राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अनुराधा तायल व मुख्य अतिथी बबीता ने कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से छात्र-छात्राओं का आत्म विश्वास बढ़ता है। प्ले स्कूल बच्चों को चरित्रवान बनाने में निर्णायक भूमिका निभा रहा है। स्मार्ट डीपीएस स्कूल की शिक्षा बालक बालिकाओं के भविष्य में अवश्य काम आएगी।