उत्तराखण्ड गांधी के स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाया


 हरिद्वार। उत्तराखण्ड क्रांति दल की हरिद्वार इकाई ने जिला हरिद्वार उक्रांद कार्यालय पर उत्तराखण्ड क्रांति दल के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक उत्तराखण्ड गांधी स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी की जयंती कार्यक्रम श्रद्धा पूर्वक मनाया। स्व.इन्द्रमणि बडोनी जी की जयंती पर उनके कृत्यों, संदेशों व उत्तराखंड राज्य अवधारणा को याद करते हुए पुष्पांजली व श्रद्वांजलि अर्पित की। साथ ही शपथ ली कि हर उत्तराखण्डी तक स्व.इन्द्र मणि बडोनी जी के संदेशों व उत्तराखंड राज्य अवधारणा को पहुंचाया जायेगा। उत्तराखण्ड राज्य क्यों प्राप्त किया था ताकि नवयुवाओं को उत्तराखंड राज्य निर्माण के आंदोलन के इतिहास के बारे पता चले और यह भ्रम दूर हो कि भाजपा ने उत्तराखंड राज्य बनाया। बडोनी जी का स्वप्न था कि उत्तराखण्ड की कम्पनियों में हर स्तर पर योग्यतानुसार उत्तराखण्ड के युवाओं को ठेकेदारी प्रथा की जगह सीधे कंपनीस्तर से 70ः रोजगार दिया जायेगा,जैसा कि शासनादेश भी हुआ। परन्तु यह हो रहा है कि सिडकुल की कम्पनियों ने उत्तराखण्ड के युवाओं को केवल 10ःरोजगार दिया हुआ है। आज भी उत्तराखण्ड 21वीं सदी की शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार व विकास की बाट जोह रहा है जिस स्वप्न को पूरा होने के लिये बडोनी जी की आत्मा तडप रही है। स्व.इन्द्रमणी बडोनी जी की जयंती मनाने व श्रद्वांजलि अर्पित करने वालों में हरिद्वार जिलाध्यक्ष बलसिंह सैनी,पूर्व उच्च केन्द्रीय सलाहकार समिति सदस्य रवींद्र वशिष्ठ,पूर्व उक्रांद उपाध्यक्ष चौ0 बृजवीर सिंह व सरिता पुरोहित, पूर्व केन्द्रीय सचिव डा0 राजवीर सिंह पुण्डीर व डा0 उपेंद्र सिंह दत मलिक, पूर्व अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुदतमहयित अरोरा,हरिद्वार महानगर कर्यकारी अध्यक्ष पूरन पांडे, जिला उपाध्यक्ष एस.पी.जुयाल, प्रदीप उपाध्याय व डा0 संजय उपाध्याय, रूड्की जिलाध्यक्ष चौ0 घनश्याम सिंह,सुरेन्द्र उपाध्याय,सुरेन्द्र सिंह रावत,तरूण जोशी व आकाश बर्त्वाल आदि उपस्थित रहे।