विजेता खिलाड़ियों को मेडल,प्रमाण पत्र तथा नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया


 हरिद्वार। जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के 17वें एवं अंतिम दिवस में अण्डर 14,17 एवं 19 (बालक-बालिका) आरयु वर्ग में ताईक्वांडो खेल विधा की अवशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में किया गया, जिसके आज आयोजित मैचों के परिणाम -अण्डर-17 बालिका वर्ग में आयोजित ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भार वर्ग 42 से 44 कि0ग्रा0 में अनीशा भण्डारी प्रथम,पूर्वा द्वितीय, पिंकी एवं आरजू तृतीय स्थान पर रही। भार वर्ग 46 से 49 कि0ग्रा0 में सलोनी प्रथम, हिमानी द्वितीय एवं खुशी तृतीय स्थान पर रही। भार वर्ग 49 से 52 कि0ग्रा0 में निकुंज प्रथम,शुभा द्वितीय एवं सिमरन तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-19 बालक वर्ग में भार वर्ग 50 से 54 कि0ग्रा0 में मौ0 जाकिर प्रथम,अनुराग द्वितीय एवं सुमित तृतीय स्थान पर रहे। भार वर्ग 80 से 87कि0ग्रा0 में प्रणव सिंह नेगी प्रथम एवं प्रांजल तिवारी द्वितीय स्थान पर रहे। अण्डर-19 बालिका वर्ग में भार वर्ग 44 से 46कि0ग्रा0 में वंशिका चौहान राज्य स्तर हेतु चयनित की गयी,रहे। विजेता खिलाड़ियों को मेडल,प्रमाण पत्र तथा नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आसन्न लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत् जागो मतदाता जागो आदि की उद्घोषणा करते हुए मतदान अति आवश्यक विषयक सम्बोधन किया गया। इसी के साथ जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के समापन की घोषणा की गयी। कार्यक्रम में प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, अलिशा, रोहन एवं कृति, सुमित खेल प्रशिक्षक, समीर खेल प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग के अवैतनिक व्यायाम प्रशिक्षक,पी0आर0डी0 स्वयं सेवक एवं अन्य ऑफिशल तथा युवा कल्याण विभाग का स्टॉफ उपस्थित रहा।