बाबा रामदास जय बाबा धर्मशाला का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

 


हरिद्वार। मायापुर शिव मूर्ति वाली गली स्थित निज धाम आश्रम में बाबा रामदास जय बाबा धर्मशाला का दसवां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ पूजा अर्चना के साथ-साथ साधु संत महापुरुषों के कल्याणकारी वचनों से भक्तजनों ने अपना जीवन धन्य और कृतार्थ किया। विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी हरिद्वार में इस प्रकार के आयोजन सदैव भक्तजनों की आस्था का केंद्र रहते है।ं धर्म कर्म और सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने में इस प्रकार के आयोजन सहायक है। स्थापना दिवस कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्त जनों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया इस अवसर पर आयोजित भंडारे में सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया तथा पूज्य गुरुदेव के श्री चरणों में सादर वंदन की। इस अवसर पर समस्त धर्मशाला प्रबंधन समिति ट्रस्टी तथा भक्तगणो के साथ-साथ भंडारे में स्वामी प्रेम दास जी,पंडित दिनेश शर्मा पंडित रमेश आकाश शर्मा ज्ञान प्रकाश पंजाबी बाबा श्याम दास, पंडित राकेश वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।