जिला सीनियर क्रिकेट लीग प्रकाश स्पोर्ट्स व जिमखाना क्रिकेट अकादमी ने जीते लीग मैच


 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित सातवीं जिला सिनियर क्रिकेट लीग के अन्तर्गत छठे दिन प्रकाश स्पोर्ट्स अकेडमी व एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी रुड़की के मध्य प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी के मैदान पर तथा जिमखाना क्रिकेट अकादमी व रोज लाइंस क्रिकेट अकादमी के मध्य बीजी ग्राउंड पर लीग मैच खेले गए। जिसमें प्रकाश स्पोर्ट्स अकैडमी 143 रन से व जिमखाना क्रिकेट अकादमी 9 विकेट से विजयी हुआ। प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन बनाएं। टीम की तरफ से उत्सव राय ने 64, दिव्यम ने 51, सुमित ने 31, शिवम ने 20 रन का योगदान दिया। एक्सीलेंस की तरफ से सलमान, अर्जुन, शहंशाह आलम व मोहम्मद कैफ ने एक-एक विकेट लिया। 232 रनों के लक्ष्य का लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सीलेंस क्रिकेट अकादमी रूडकी की टीम 20.4 ओवरों में 88 रन बनाकर आउट हो गयी और 143 रन से मैच हार गई। टीम की तरफ से मोहसिन अली ने 25 रन बनाए। प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से शिवम खुराना ने 4 वह राहुल ने 2 विकेट लिए।बीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोज लायंस क्रिकेट अकादमी की टीम ने 28.4 ओवर में 99 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की तरफ से हर्ष सिंह ने 33 रन, मोइनुद्दीन ने 20 रन का योगदान दिया। जिमखाना क्रिकेट अकादमी की तरफ से तुषार कुमार व प्रभाकर ने तीन-तीन, सुशांत नेगी, कार्तिक दीक्षित व वीरेंद्र सिंह ने एक-एक विकेट लिया। 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिमखाना क्रिकेट अकादमी ने 10.2 ओवर में एक विकेट पर 103 रन बनाकर 9 विकट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से आयुष चौहान ने 60 रन नाबाद व अजय कुमार ने 31 रन नाबाद पारी खेली। मैन ऑफ द मैच जिमखाना क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज तुषार कुमार को चुना गया।मैचो की अंपायरिंग राहुल गुप्ता,स्वतंत्र कुमार,योगेश कुमार व शाहनवाज द्वारा की गई। स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य,देव सेठी,सूरज कुमार द्वारा की गई। मंगलवार को वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी व रेडिएंट क्रिकेट अकादमी के मध्य वीजी  ग्राउंड पर लीग मैच खेला जाएगा।