जिला सीनियर क्रिकेट लीग सैनी और पैसीनेट क्रिकेट अकादमी ने जीते लीग मैच

 


हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के नौवें दिन सैनी क्रिकेट अकादमी व रूडकी रॉयल क्रिकेट अकादमी के बीच वीजी स्पोर्ट्स मैदान पर और पैसीनेट क्रिकेट अकादमी व जिमखाना क्रिकेट अकादमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर लीग मैच खेले गए। सैनी क्रिकेट अकादमी व रूडकी रॉयल क्रिकेट अकादमी के बीच खेले गए मैच में सैनी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करते रूड़की रॉयल क्रिकेट अकादमी ने 39 ओवर में 201 रन बनाए। जिसमें तालिब हुसैन 58, शोएब 37 व मन्नु सिंह सैनी ने 24 रन बनाए। सैनी क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिवम सैनी और नवीन सिंह ने 2-2, गौरव सिंह, चिराग, शुभम चौधरी और जितेंद्र सिंह ने 1-1 विकेट लिया। 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनी क्रिकेट अकादमी ने 34.3 ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से आर्यन पंवार 53 नाबाद,ऋषभ जायसवाल 48 व शुभम चौधरी ने 31बनाए। रूड़की रॉयल क्रिकेट अकादमी की तरफ से राव इमरान, तालिब हुसैनी, तरूण पुरी, शोएब व अंशुल ने 1-1 विकेट लिया। सैनी क्रिकेट अकादमी के ऑलराउंडर शुभम चौधरी को मैन आफ द मैच चुना गया।पैसीनेट क्रिकेट अकादमी व जिमखाना क्रिकेट अकादमी के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसीनेट क्रिकेट अकादमी ने 39ओवर में 153रन बनाए। जिसमें हर्ष कुमार 36,आशीष चौधरी 25 व मधुर ने 21रन योगदान किया। जिमखाना की तरफ से कार्तिक दीक्षित 4, प्रभाकर साहनी 3 एवं वीरेंद्र सिंह ने 2 विकेट लिए। 154 रन कि लक्ष्य का पीछा करते हुए जिमखाना की टीम 32.4 ओवर 131रन पर आउट हो गयी और पैसीनेट ने 32 रन से मैच जीत लिया। जिमखाना की तरफ से हिमांशु भारद्वाज 34 व सुशांत नेगी ने 32रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से गर्वित वर्मा व वासु गौरसी ने 3-3,आशीष चौधरी 2 मौहम्मद अनस व मनीष गौड ने 1-1 विकेट लिया। पैसीनेट के आउरांडर आशीष चौधरी को मैन आफ द मैच चुना गया। डीसीए के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द पुरूस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता,योगेश,मौहम्मद शाहनवाज,स्वतंत्र चौहान ने तथा स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, सूरज कूुमार व देव सेठी ने की। डीसीए के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शुक्रवार को एचसीसी व नवयुवक क्रिकेट अकादमी रूड़की के बीच जमालपुर मैदान पर, पैसीनेट व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर तथा सत्यम व रेडिएंट क्रिकेट अकादमी के बीच वीजी स्पोर्टर्स के मैदान पर लीग मैचे खेले जाएंगे।