एसएमजेएन कालेज में किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


 हरिद्वार। एस.एम.जे.एन.कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी एसडीएम अजय वीर सिंह तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने शिक्षकों,कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। उपजिला अधिकारी अजय वीर सिंह कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने नैतिक मतदान, मतदाता जागरूकता एवं प्रथम बार मतदाता बनने की महत्त्ता पर भी प्रकाश डाला। कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए,कॉलेज के मतदाता जागरूकता क्लब के सदस्यों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास के सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने किया।