बाइक चोरी के दो आरोपी दबोचे

 


हरिद्वार। बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई करते थाना बहादराबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गयी बाइक बरामद की है। सोन बिहार बहादराबाद निवासी सार्थक सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुराने पथरी हाउस से सावेज पुत्र मोहम्मद इरफान व शाहनवाज पुत्र राजा खान निवासी बहादराबाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी बाइक बरामद कर ली। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक मनोज रमोला, कांस्टेबल रंजीत व मुकेश शामिल रहे।