युवाओं में दिखा शमी के प्रति जबरदस्त क्रेज
हरिद्वार। रविवार को हरिद्वार आए भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मौहम्मद शमी ने स्थानीय युवाओं से अपने अनुभव साझा किए और उनके सवालों के जवाब दिए। इस दौरान शमी ने युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को अपना कौशल निखारने के लिए टिप्स भी दिए। खानपुर विधायक उमेश कुमार के साथ ऋषिकुल मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे शमी के प्रति युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। कार्यक्रम में शामिल हुए युवाओं ने अपनी जैकेटों, टी शर्ट, क्रिकेट बैट और बॉल पर शमी के ऑटोग्राफ लिए और उनके साथ सेल्फी ली। इस दौरान मौहम्मद शमी ने प्रतिभावान स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए मौहम्मद शमी ने कहा कि क्रिकेट में आगे बढ़ना है तो खेल पर ध्यान दें। एकाग्रता के साथ कड़ी मेहनत करें। तेज गेंदबाज बनना चाहते हैं तो पौष्टिक आहार लें, फिटनेस पर विशेष रूप से फोकस करें। उन्होंने कहा कि यदि प्रतिभा है तो आपकी आर्थिक स्थिति कोई मायने नहीं रखती है। इसलिए अपने खेल कौशल को निखारने पर ध्यान दें। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के प्रतिभावान युवा चाहे वे खेलों से जुड़ें हो या एक्टिंग में रूचि रखते हों, उन्हें आगे बढ़ाना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे उनका कोई राजनीतिक मकसद नहीं है। क्रिकेट कोच इंद्रमोहन बड़थ्वाल सहित विभिन्न क्रिकेट एकेडमियों के प्रतिनिधियों और खिलाड़ियों ने बुके भेंटकर मौहम्मद शमी का स्वागत किया। इस दौरान कड़ी पुलिस व्यवस्था रही।