हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की नवगठित जिला कार्यकारिणी के संगठन विस्तार को लेकर जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री प्रदीप कालरा और राम अरोड़ा के संयोजन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन को विस्तार देते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महिला विंग और युवा विंग का गठन किया गया। संगठन के प्रचार प्रसार और मीडिया में संगठन की क्रियाकलापों की जानकारी देने हेतु प्रचार मंत्री के रूप में प्रवीण गाबा, मीडिया प्रभारी के रूप में गौरव अरोड़ा और कुंवर बाली को दायित्व सौंपा गया। महिला विंग का गठन करते हुए एकता सूरी को चैयरमैन,कामिनी सडाना को जिला अध्यक्ष,रानी सहगल और नेहा मालिक जिला संयोजक,शालू आहूजा और हिमानी मेहता महामंत्री तथा पूर्व पार्षद रेणु अरोरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। अक्षय मल्होत्रा को युवा विंग का चैयरमैन, अक्षत कुमार को जिला अध्यक्ष, रोहित सहगल और शेखर सतीजा युवा जिला संयोजक, गौरव सचदेवा व दीपक टंडन को महामंत्री पद का दायित्व सौंपा गया। जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार एवं जिला चैयरमैन प्रमोद पांधी ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी जल्द से जल्द से अपनी टीम का गठन करें। ताकि संगठन के उद्देश्यों और क्रियाकलापों को तेजी के साथ धरातल पर उतारा जा सके। बैठक में वरिष्ठ संरक्षक सुनील अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमिंदर सिंह गिल व सतीश भाटिया, जिला संयोजक डा.संदीप कपूर व राजू ओबराय, कोषाध्यक्ष देवेंद्र चावला और गजेंद्र ओबराय प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महिला विंग और युवा विंग का गठन किया