हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 13वे दिन मंगलवार को सत्यम स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट अकादमी व वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी रुड़की और प्रकाश स्पोर्ट्स अकैडमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच लीग मैच खेले गए।सत्यम स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट अकादमी व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के बीच वीजी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले गए मैच में सत्यम स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट अकादमी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 79रन पर आउट हो गई। लविश आहूजा 26 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक कर नहीं खेल पाया। वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी की तरफ से हसन अख्तर व आकाश कुमार ने 3-3,मनव्वर अली 2 एवं मोहम्मद सोहेल व स्वर्ण सिंह ने 1-1विकेट लिया। 80रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी की टीम ने 9.5ओवर में बिना विकेट खोये 82रन बनाकर 10विकट से मैंच जीत लिया। टीम की तरफ से शोभित प्रजापति 54रन नाबाद व सोहित तोमर ने 23रन नाबाद बनाये। वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज हसन अख्तर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रकाश स्पोर्ट्स अकैडमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी के मैदान पर खेले गए लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी की टीम ने 40ओवर में 168रन बनाए। टीम की तरफ से शिवम खुराना 34,दिव्यम शर्मा 30 व राहुल देवनाथ ने 30रनों का योगदान किया। राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी की तरफ से निशांत सैनी, राहुल सिंह,अनुज गिरी व आकाश प्रजापति ने दो-दो विकेट लिए। 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी की टीम ने 33.4 ओवरो मे 4 विकिट पर 172रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से अनुज गिरी 78 रन नाबाद व राहुल सिंह ने 25रन नाबाद रन बनाए। प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से दिव्यम शर्मा ने 2,शिवम खुराना व अनिकेत रहाल ने 1-1 विकेट लिया। राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी के आलराउंडर खिलाडी अनुज गिरी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार एसोसिएशन के पदाधिकारियो द्वारा दिया गया।
राइजिंग स्टार व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी ने जीते लीग मैच
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 13वे दिन मंगलवार को सत्यम स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट अकादमी व वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी रुड़की और प्रकाश स्पोर्ट्स अकैडमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच लीग मैच खेले गए।सत्यम स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट अकादमी व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के बीच वीजी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले गए मैच में सत्यम स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट अकादमी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 79रन पर आउट हो गई। लविश आहूजा 26 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक कर नहीं खेल पाया। वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी की तरफ से हसन अख्तर व आकाश कुमार ने 3-3,मनव्वर अली 2 एवं मोहम्मद सोहेल व स्वर्ण सिंह ने 1-1विकेट लिया। 80रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी की टीम ने 9.5ओवर में बिना विकेट खोये 82रन बनाकर 10विकट से मैंच जीत लिया। टीम की तरफ से शोभित प्रजापति 54रन नाबाद व सोहित तोमर ने 23रन नाबाद बनाये। वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज हसन अख्तर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रकाश स्पोर्ट्स अकैडमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी के मैदान पर खेले गए लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी की टीम ने 40ओवर में 168रन बनाए। टीम की तरफ से शिवम खुराना 34,दिव्यम शर्मा 30 व राहुल देवनाथ ने 30रनों का योगदान किया। राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी की तरफ से निशांत सैनी, राहुल सिंह,अनुज गिरी व आकाश प्रजापति ने दो-दो विकेट लिए। 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी की टीम ने 33.4 ओवरो मे 4 विकिट पर 172रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से अनुज गिरी 78 रन नाबाद व राहुल सिंह ने 25रन नाबाद रन बनाए। प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से दिव्यम शर्मा ने 2,शिवम खुराना व अनिकेत रहाल ने 1-1 विकेट लिया। राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी के आलराउंडर खिलाडी अनुज गिरी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार एसोसिएशन के पदाधिकारियो द्वारा दिया गया।