हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा सभा क्षेत्र के ग्राम रोहालकी किशनपुर में 11लाख रूपए की लागत से होने वाले सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही उनका लक्ष्य है। लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। सड़क बनने से स्थानीय ग्रामीणों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कई सड़कों व पुलिया का निर्माण चल रहा है। विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विकास चौहान,तनुज चौहान, हिमांशु चौहान, राजू, डा.नेत्रपाल,संदीप,दिनेश चौहान,जोनी,राहुल आदि मौजूद रहे।