शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक-शिक्षिकाओं और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

 राज्यपाल ने शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान देने वाले प्राचार्य,प्रधानाचार्यों,शिक्षकों, छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया,जिनमें-एसडी कॉलेज अंबाला के प्राचार्य डॉ राजेन्द्र सिंह, एसएसडी गर्ल्स कॉलेज भटिंडा की प्राचार्य डॉ0 नीरू गर्ग,जीजीडी एसडी कॉलेज हरियाणा की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मधु शर्मा,एचएसडी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरदासपुर की शिक्षिका निजिंदर कौर संधू एवं डॉ सीमा वासुदेव,हरिद्वार के डॉ0 श्याम लाल गौड़ को विद्या वाजस्पति दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित किया गया वहीं 13 मेधावी छात्र-छात्राओं को महामना मदन मोहन मालवीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिन छात्र छात्राओं में-अंशिका,रमनप्रीत,समरीन,खुशमन,ईशा, जसमीन,हुनर अग्रवाल, नमन गुप्ता,खुशी अरोड़ा,सुहानी अगस्त, सोयम शामिल हैं। राज्यपाल का सप्तऋषि आश्रम पहुंचने पर पुष्पगुच्छ, शाल तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा शंख घंट ध्वनि और स्वस्तिवाचन और पुष्प वर्षा कर राज्यपाल का अभिनंदन वंदन किया गया। इस अवसर पर सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 देश बन्धु, डॉ0 भारती बन्धु,कार्यकारी अध्यक्ष इन्द्र मोहन गोस्वामी, उपेन्द्र शर्मा,डॉ0 गुरदीप शर्मा, महन्त स्वरूप बिहारी शरण,विवेक शर्मा,डॉ0 राजीव सुधीर गुप्ता,सतपाल ब्रह्मचारी अरुण शर्मा सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।