विधायक रवि बहादुर ने किया विकास कार्यो का शुभारंभ

 


हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यो का शुभारंभ किया। जिसमें बंजारेवाला में 22लाख रूपए की लागत से पुलिया निर्माण और ग्राम शहीदवाला ग्रंट में 18लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क शामिल हैं। विकास कार्यो का शुभारंभ करने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और फूलमाला पहनाकर विधायक रवि बहादुर का स्वागत किया। विधायक रवि बहादुर ने बताया कि ग्राम बंजारेवाला में पुलिया क्षतिग्रस्त होने से बरसात के दिनों में ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। पुलिस बनने से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। साथ ही ग्राम शहीदवाला गं्रट में शमशान घाट जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया है। सड़क निर्माण होने पर सभी ग्रामवासियों को इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान फरीद प्रधान,शुभम प्रधान,सुमित सैनी, अशोक सैनी,मुसर्रफ अली,इरशाद,राजवीर,शौकीन,जब्बार अली,आबिद,महरूफ सलमानी,मोहित चौहान, आदर्श कटारिया,अमित कुमार, सागर चौहान, मक्खन सिंह अमित सिंह आदि मौजूद रहे।