दिल्ली के नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक करेंगे मरीजों को इलाज
हरिद्वार। किडनी रोगों से ग्रस्त मरीजों की सुविधा के लिए ज्वालापुर स्थित नूतन ओजस हॉस्पिटल में विशेष ओपीडी का शुभारंभ किया गया। दिल्ली स्थित धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल किडनी रोग विशेषज्ञ, डायरेक्टर एंड सीनियर कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजी डा.एलके झा ने ओपीडी में मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। डा.झा प्रत्येक माह पहले और तीसरे गुरूवार को ओपीडी में मरीजों की जांच करेंगे। इस दौरान आयोजित प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए डा.एलके झा ने बताया कि देश में करीब 10 फीसदी किडनी रोग से पीड़ित हैं। उत्तराखंड व हरिद्वार में भी किडनी रोग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। डा.एलके झा ने कहा कि किडनी से संबंधित बीमारियों का जल्द से जल्द इलाज कराना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि किडनी रोग से पीड़ित होने और इससे बचाव के लिए खूब पानी पिएं, कम सोडियम वाले नमक का सेवन करें,शरीर का वजन नियंत्रित रखें,अपने शरीर के कोलेस्ट्रॉल स्तर की नियमित जांच कराएं,रक्त शर्करा की जांच कराएं,ब्लड प्रेशर पर नजर रखें, साल में एक बार किडनी फंक्शन टेस्ट जरूर कराएं, धूम्रपान व शराब के सेवन से दूर रहें, जॉगिंग, साइकलिंग, स्विमिंग या रोजाना हल्के व्यायाम जरूर करें। डा.झा ने बताया कि भूख में कमी,शरीर के अंगों में सूजन,पेशाब करते वक्त जलन या दर्द,पेट या पीठ में दर्द महसूस होने, अनियंत्रित ब्लड प्रेशर, कमजोरी और थकान के साथ अधिक नींद आना, कम पेशाब आना,चेहरे पर सूजन और सिर में दर्द जैसी दिक्कतें होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। नूतन ओजस हॉस्पिटल की प्रबंधक डा.रागिनी अग्रवाल ने बताया कि ओपीडी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ उन्हें सही इलाज व परामर्श के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा.दीपक अग्रवाल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.वीनस, धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीओओ नवीन शर्मा भी मौजूद रहे।