विश्व मानवाधिकार दिवस पर होगा गोष्ठी का आयोजन

 हरिद्वार। राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति ट्रस्ट द्वारा 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी गेस्ट हाउस,निकट नगर निगम में गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष ई0 मधुसूदन अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल व पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, विशिष्ट अतिथि के रूप में रामनरेश त्यागी सेवानिवृत्त सचिव मानवाधिकार आयोग,नई दिल्ली व प्रवक्ता के रूप में एस0एस0 हुड्डा,सीनियर एडवोकेट,सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ई0मधुसूदन अग्रवाल करेंगे व कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा होंगे। इस अवसर पर मानवाधिकार कार्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न व्यक्तियों व पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।