“खेलों से मानवीय मूल्यों का विकास होता है”- प्रवीण चन्द्र झा


 हरिद्वार। बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय बीएचईएल अन्तर इकाई कैरम प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में बीएचईएल की विभिन्न इकाइयों की टीमों ने भाग लिया। सेक्टर-2 स्थित खेल भवन में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि,बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा तथा विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी वी.के.रायजादा थे। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न स्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें बीएचईएल बंगलुरू ने बीएचईएल त्रिची को हराकर, पुरूष वर्ग की ‘टीम चौम्पियनशिप ट्राफी’ अपने नाम की। पुरूष एकल वर्ग में त्रिची के ए. गुनाशीलन विजेता तथा त्रिची के वी.कुमार उप विजेता रहे। महिला एकल वर्ग में दिल्ली की सुश्री चित्रा मार्तोलिया ने बंगलुरू की सुश्री सुधामणि को हराकर खिताब पर कब्जा किया। वहीं महिला डबल्स वर्ग में बंगलुरू की सुश्री सुधामणि एवं रश्मि ने दिल्ली की सुश्री चित्रा मार्तोलिया एवं सीमा खत्री को मात दी। इस अवसर पर विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि खेल हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं और हमें सकारात्मक रूप से सोचने,संघर्ष करने और जीतने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में लोगों को एक साथ लाने,सांस्कृतिक मतभेदों को दूर करने और सामाजिक संबंधों को प्रगाढ़ करने की क्षमता होती होती है। इस अवसर पर स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक आलोक कुमार,अध्यक्ष अजय कुमार एवं महासचिव अभिनव आशीष सहित महाप्रबंधकगण,वरिष्ठ अधिकारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।