वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार कर छोटा हाथी व बाइक बरामद की

 


हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से एक छोटा हाथी और एक बाईक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं और पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुका है। तस्लीम पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला कस्सावान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रेलवे रोड़ स्थित भाईचारा होटल से लोडिंग वाहन छोटा हाथी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने सीसीसीटी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर रानीपुर झाल नहर पटरी से फरमान पुत्र निसार निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा चोरी किए गए छोटे हाथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। छोटे हाथी की तलाशी लेने पर उसमें से एक बाइक भी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बाइक हरिलोक तिराहे के पास देशी शराब के ठेके से चोरी की गयी है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसआई नरेश गंगवार, एसआई विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल अनूप नेगी, पंकज देवली, कांस्टेबल दिनेश कुमार व अमित गौड़ शामिल रहे।